बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर विकासखंड अंतर्गत 7332 अंतोदय कार्ड धारकों में अभी ई केवाईसी के बावजूद तमाम अमीर लोग अंत्योदय योजना का लाभ लेकर गरीब लोगों का हक खा रहे हैं। यदि इसका निष्पक्ष जांच विभाग द्वारा कराया जाए तो तमाम लोग अंतोदय योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। मिली जानकारी अनुसार पयागपुर में लगभग 87 ग्राम पंचायत है जहां पर हर ग्राम पंचायत में अगर मिनिमम 5 लोगों का रेसियो लिया जाए तो लगभग हर महीने 435 अमीर लोग अंत्योदय योजना के गरीब लोगों का आज भी हक मार रहे हैं। अगर इस प्रकार के फर्जी वाडा पर गहनता से विचार किया जाए तो अंत्योदय योजना में एक यूनिट पर 35 किलो अनाज दिया जा रहा है। जिससे हर महीने अमीर लोग लगभग 15 कुंटल अनाज गरीबों का डकार रहे हैं! गरीबों का हक मार कर इन लोगों के सेहत पर कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है !जिनका घर छप्पर का बना हुआ है। जमीन भी काम है उनका अंत्योदय कार्ड आज तक नहीं बना है! बल्कि अमीर लोगों का अंत्योदय कार्ड बना हुआ है। जिनके पास टीवी, फ्रिज ,कूलर ,वाशिंग मशीन ट्रैक्टर ,मोटरसाइकिल,कार और पक्का मकान है! उन लोगों को अभी तक अंत्योदय अन्न योजना का अनाज दिया जा रहा है। लेकिन गरीबों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। 7332 अंतोदय कार्ड धारको मे सैकडो अमीर लोग अंतोदय अन्न योजना का लाभ खाकर गरीब बने हुए हैं! पयागपुर ब्लॉक के अधिकांश गांव में ऐसी कमोबेश स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय अन्न योजना का पूर्ण रूप से लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक ऐसे लोगों के खिलाफ जरूर जांच होनी चाहिए कि वह गरीब है या अमीर है। गरीबों के बच्चे भूखे मर रहे हैं। जबकि अमीर के बच्चे अंत्योदय अन्न योजना का अनाज खाकर मस्त हो रहे हैं। इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को पत्राचार कर इसकी जांच कराई जाएगी! जो पात्र होंगे उन्हीं को अंतोदय योजना के अंतर्गत लाभ मिल सकेगा।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती