July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु समीक्षा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत स्थित घड़ियाल सेंटर परिसर के प्रकृति परिचय एवं व्याख्यान केंद्र पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेश लखनऊ व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी तथा उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी एवं प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच की उपस्थिति में कतर्नियाघाट वन्यजीव बिहार में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में वन जीव प्रतिपालक कर्तनियाघाट वन जीव प्रभाग बहराइच उप प्रभागीय वन अधिकारी गिरिजापुरी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गईl कर्तनियाघाट वन्य जीव बिहार में ग्रामीण पर्यटन का दायरा बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग के परामर्शदाता एवं बकरी-छाप संस्था के संस्थापक शैलेंद्र सिंह से परिचर्चा की गईl वर्तमान समय में उपरोक्त संस्था वाराणसी व बस्ती में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर कार्य कर रही है। ग्राम प्रधान व इको विकास समिति अध्यक्षों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अपने सुझाव दिए तथा आगामी 26 जनवरी से कुछ मेहमानों की मेजबानी करने हेतु तैयारी दिखाई।

बेहतर वन जीव प्रबंधन के लिए कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार में काम कर रहे नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस (एनसीबीएस) के शोधकर्ताओं के साथ संवाद इंटरएक्टिव सत्र भी रखा गया जिस पर छोटी बिलाव प्रजातियों पर समीक्षा की गई।क्षेत्र के मानव-हाथी संघर्ष पर कार्य कर रही अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एन.ई.डब्ल्यू.एस.) के को-ऑर्डिनेटर अभिषेक व समुदायों के सदस्य जो गज मित्र के रूप में कार्यरत हैं एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने भी अपने सामुदायिक वन जीव संरक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा की तथा फील्ड में कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।