Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के प्रगति की समीक्षा

राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के प्रगति की समीक्षा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर के निर्माण के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति के संदर्भ में समीक्षा की गई। मेडिकल कॉलेज के हो रहे निर्माण कार्य में फरवरी 2023 तक के दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई । निर्माण कार्य मे हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए, प्रोजेक्ट मैनेजर को आगाह किया कि निर्धारित अवधि में यदि कार्य पूर्ण नही हुआ तो पेनाल्टी और बढ़ाई जाएगी, उन्होंने ये भी कहा कि अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य में प्रगति,व माहवार दिए गए लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है। यदि ससमय कार्य पूर्ण नहीं होगा,तो कक्षाएं कैसे शुरू की जाएंगी। पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मानव संसाधन में वृद्धि की गई है, तथा कार्य में गति लाकर कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्यदायी संस्था निर्माण योजना को सही तरीके से क्रियान्वित करें, ताकि एकेडमिक सेशन को समय से शुरू किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, व पीएसपी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य सभी संबंधित गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments