देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) अधिशासी अभियंता उप्र जल निगम ग्रामीण, देवरिया अखिल आनंद ने बताया कि हेतिमपुर पेयजल योजना का निर्माण कार्य 15 वर्ष पूर्व कराया गया था । उक्त योजना में 4 kgf/ cm2 की प्रेशर का PVC पाइप प्रस्तावित था, हर घर नल का प्रावधान न होते हुए पहले मात्र सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट का प्रावधान था। उक्त योजना के मेंटेनेंस / रखरखाव हेतु कोई प्रावधान नहीं था। किन्तु, वर्तमान में जल जीवन मिशन के गाइडलाइन के आधार पर 6 kgf/cm2 प्रेशर HDPE पाइप लगाते हुए, सभी घर को नल से जोड़ने का कार्य कराया जाना है एव उक्त योजना के मेंटेनेंस / रखरखाव का कार्य भी एजेंसी द्वारा 10 साल तक किया जाना है। 41 परियोजनाओं के रिआरगनिजेसन का प्राक्कलन शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कवर एग्रीमेंट की कार्यवाही शासन स्तर से होते ही एक माह के भीतर योजना पर कार्य लगाकर हर घर को नल से जोड़ने का कार्य किया ।
More Stories
भारतीय ज्ञान परंपरा के समाजशास्त्रीय पक्ष पर होगा दो दिवसीय विमर्श
बलिया में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष: चाचा-भतीजे की हत्या, गांव में पसरा मातम
सिद्धेश्वर फुटबॉल प्रतियोगिता सेमीफाइनल में तीन गोल बना देवरिया ने कुशीनगर को हराया