Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआपदा से निपटने एवं राहत बचाव की की समीक्षा सम्पन्न

आपदा से निपटने एवं राहत बचाव की की समीक्षा सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर मंडल आयुक्त रवि कुमार एन की अध्यक्षता में वर्ष 2022 बाढ़ अतिवृष्टि की जनपद स्तर पर आपदा से निपटने हेतु एवं राहत बचाव कार्य की समीक्षा इम्पीरियल होटल कुशीनगर में सम्पन्न हुई।
बैठक में आपदा, विद्युत, जिला पंचायती राज विभाग, बाढ़ खण्ड, सिंचाई, जल निगम, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों की जनपद में आपदा व राहत के दृष्टिगत समीक्षा हुई।
आयुक्त ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जहाँ जहाँ पानी नीचे आ गया है, वहाँ छिड़काव, नियमित सफाई, खराब पड़े ,हैंड पम्पो की मरम्मत, छोटे हैंड पम्प के पानी को गरम कर फिर ठंढा कर पीने की जनजागरूकता को निर्देशित किया गया, तथा जिलाधिकारी को ऐसे हर गांव पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति जो प्रतिदिन रिपोर्ट दे इसका निर्देश दिया।
आयुक्त द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया को निर्देशित किया कि प्रभावित हर गांव में मेडिकल कैम्प का आयोजन किये जाये तथा गॉंव में ए ई एस/ जे ई के मामले को नियमित चेक कर रिपोर्ट प्रेसित किया जाय। वही
अधिशासी अभियंता जल निगम अनुराग गौतम को बाढ़ प्रभावित गाँवो में जल की गुणवत्ता परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने को कहा गया, तथा अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड से बाढ़ की वर्तमान स्थिति के बारे में तथा बाढ़ खण्ड द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट ली गयी। आयुक्त द्वारा अधिशासी अधिकारी को दीर्घकालिक रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया।इसी क्रम मे अपर जिलाधिकारी ने आयुक्त रवि कुमार एन जी को राहत सामग्री वितरण, कंम्यूनिटी किचेन, बाढ़ शरणालय संबंधी जानकारी दिया।इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, आपदा विशेषज्ञ रवि राय व सभी संबंधित अधिकारीगणों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments