Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपशुपालन विभाग की समीक्षा सम्पन्न

पशुपालन विभाग की समीक्षा सम्पन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक, पशुपालन विभाग देवीपाटन मण्डल गोण्डा डॉ मदनपाल सिंह ने समस्त उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारियों को दिशा दिया कि जिले में संचालित गो-आश्रय स्थलों का पशुचिकित्साधिकारी द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाय। डॉ सिंह निर्देश दिया कि पशुचिकित्सालयों पर उपलब्ध निष्प्रोज्य उपकरणों एवं फर्नीचर इत्यादि का नियमानुसार निस्तारण कराते हुए चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ’-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
अपर निदेशक डॉ सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पैरावेट के मानदेय के भुगतान की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि कृत्रिम गर्भाधान की सूचना को भारत पशुधन एप पर अपलोड कराया जाय। डॉ सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक चिकित्सालय पर भूमि-भवन पंजिका को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। अपर निदेशक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एफ.एम.डी. कार्यक्रम के साथ-साथ विभागीय योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जाय।बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर डॉ. मो शकील, डॉ. बीनू जैन, डॉ. इस्लामुउद्दीन, डॉ. अच्छे लाल वर्मा, डॉ. प्रवेश मिश्रा, डॉ. अंकुर बिहारी, डॉ. ललित, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. धीरज, डॉ. कपिल, डॉ. प्रत्यास्था सिंह, डॉ. जे.पी. वर्मा, डॉ. अर्चना सचान सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments