सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025-26 के निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम बुधवार को तहसील स्तर पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील कुमार ने की।बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बीएलओ/सुपरवाइजर की नियुक्ति, ई-बीएलओ ऐप पर उपस्थिति तथा पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।एसडीएम ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से निरंतर संपर्क में रहें और उनके कार्यों की समीक्षा करें। प्रत्येक बीएलओ को ई-बीएलओ ऐप पर सक्रिय रहते हुए मतदान केन्द्र से उपस्थिति सहित सेल्फी अपलोड करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 40 बीएलओ अभी ऐप पर सक्रिय नहीं हैं। सभी को तत्काल सक्रिय होकर पुनरीक्षण कार्य पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए