व्यापार बंधु व उद्योग बंधु और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में जनपद का लक्ष्य 1500 लाभार्थियों के सापेक्ष 3200 लोगों ने कराया पंजीकरण।
286 लोगों का प्रथम स्तर का हुआ सत्यापन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व उद्योग बंधु और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों को ऋण वितरण में बैंको की शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे अपनी कार्यशैली को सुधारने और ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दोनो योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसका उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। अगर बैंक इसमें सहयोग नहीं करेंगे तो इसे कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भौतिक लक्ष्य 76 के सापेक्ष 198 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं, जिनमें बैंकों द्वारा 114 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, जबकि 75 को ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 96 के सापेक्ष 178 आवेदन विभाग द्वारा प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग–अलग बैंकों द्वारा 99 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए, 65 में ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने ओडीओपी, निवेश मित्र, प्लेज्ड योजना सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जनपद को प्राप्त निवेश प्रस्तावों और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन प्रस्तावों में निवेशक कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं, उनमें संबंधित अधिकारी सक्षम स्तर से प्रकरणों को निक्षेपित कराएं।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद का लक्ष्य 1500 लाभार्थियों के चयन का है, जिनके सापेक्ष अबतक 3200 लोगों ने पंजीकरण किया है, किंतु अबतक 125 ग्राम प्रधानों का यूजर आईडी बनने के कारण 286 लोगों का ही प्रथम स्तर सत्यापन किया गया है। जिलाधिकारी ने सत्यापन की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान अध्यक्ष और डीपीआरओ के साथ समन्वय करते हुए सभी ग्राम प्रधानों के यूजर आईडी बनाने का निर्देश दिया और प्रथम स्तर सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी ईओ को भी सत्यापन को तेज करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक निदेशक उद्योग राकेश जयसवाल, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अविनाश पांडेय, सहायक आयुक्त जीएसटी सहित व्यापार मंडल व उद्योग मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

rkpnews@desk

Recent Posts

असमय बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों एकड़ धान की फसल चौपट

कटाई से पहले खेतों में जल-भराव, किसानों की बढ़ी चिंता महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले…

9 minutes ago

होटल और रेस्टोरेंट: स्वाद के नाम पर लापरवाही! देवरिया में खाद्य सुरक्षा पर बड़ा सवाल, कब जागेगा विभाग?

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास की राह पर बढ़ते इस जनपद में हर गली, हर चौराहे…

13 minutes ago

शांति की बिसात पर महाशक्तियों की चाल: ट्रंप-ज़िनपिंग मुलाक़ात का सटीक विश्लेषण”

📌 क्या यह अमेरिका की जीत है या चीन की दूरदर्शी रणनीति?

58 minutes ago

दक्षिण कोरिया बुसान ट्रंप- ज़िनपिंग मुलाक़ात -दुनियाँ के लिए एक प्रतीकात्मक संदेश है,कि वैश्विक शांति…

1 hour ago

31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) का पंचांग

तिथि-वार आदि तिथि: कार्तिक माह, शुक्ल पक्ष, नवमी (10:03 AM तक) वार: शुक्रवार विक्रम संवत्:…

4 hours ago

चुनावी दौर में बढ़ती हिंसा पर विपक्ष ने जताई चिंता,क्यों बटन के जगह ट्रिगर ने लिया

मोकामा में चुनावी हिंसा: जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव…

4 hours ago