
राजस्व वसूली में कमी मिली तो होगी सख्त कार्रवाई-एडीएम
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय की उपस्थिति गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में, राजस्व विभाग के मासिक कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम ने राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने माह फरवरी में राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाए जाने पर, सभी सम्बन्धितों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वसूली कार्य मे लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों में तैनात सभी नायब तहसीलदार राजस्व वसूली हेतु फील्ड में नियमित रूप से जाए और बड़ी आरसी की वसूली के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों के बड़े-बड़े राजस्व बकायेदारों से अभियान चलाकर वसूली करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की अद्यतन सूची तहसील मुख्यालयों में अंकित किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने विद्युत बकाये की वसूली के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता संबंधित तहसील से समन्वय स्थापित कर विद्युत वसूली अभियान में तेजी लाएं।
इस अवसर पर एडीएम न्यायायिक उपमा पाण्डेय, एआरटीओ, डीईओ, एआईजी स्टाम्प, सहित उप जिलाधिकारी गण व तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर