आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को मंत्री प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग, उ0प्र0 आशीष पटेल ने जनपद का भ्रमण कर सर्किट हाउस में बाढ़, अतिवृष्टि एवं राहत कार्य सहित संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जलभराव से गौवंश में लम्पी बीमारी तथा पशुओं में अन्य बीमारी क्षेत्र में अति गम्भीर समस्या बनी हुई है, जिस पर पशु चिकित्साधिकारी ने मंत्री को जानकारी देते हुए उक्त के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में गौवंश को लगभग 2.5 लाख टीकाकरण किया जा चुका है और कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है, जिस पर मंत्री ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लाक में आइसोलेशन वार्ड बनना चाहिए तथा अतिशीघ्र ग्रामों में कैम्प लगाकर गौवंश को टीकाकरण व अन्य पशुओं को दवाई वितरित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं लम्पी बीमारी से हुई गौवंश की मृत्यु के मामले में उसे 07 फीट गहरे गड्ढे में ग्राम पंचायत के माध्यम से दफनाने का कार्य किया जाये। बैठक में मंत्री जी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं ऐेसे गांवों में विद्युत बिल जमा कराने हेतु कुछ शिथिलता दी जाये तथा बिल जमा हेतु अतिरिक्त समय दिया जाये। तत्पश्चात् मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले नुकसान के आंकलन के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि कृषकों की कृषि में हुए नुकसान हेतु सर्वे कराकर कृषकों को 59 लाख 98 हजार 152 रू0 क्षतिपूर्ति राशि दी जा चुकी है तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में 136 आवास पात्र लाभार्थियों को दिये जा चुकें हैं। मंत्री आशीष पटेल ने सम्बन्धित अधिकारियों को अतिवृष्टि होने से कृषकों के नुकसान हेतु आंकलन का सर्वे तत्काल कराये जाने हेतु निर्देश दिये। जिस पर जिलाधिकारी ने मंत्री को अवगत कराया कि अतिवृष्टि से जनपद में 03 व्यक्तियों की मृत्यु होने के उपरान्त उनके परिजनों को शासन द्वारा प्राप्त मुआवजा राशि दी जा चुकी है तथा आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वे का कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। मंत्री आशीष पटेल ने दीपावली के मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली,जबकि जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से थानाध्यक्ष निबोहरा व थानाध्यक्ष सदर तथा थानाध्यक्ष ताजगंज के कार्य शैली की शिकायत की, इस मंत्री ने कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेको योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
उक्त अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे , जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया , जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, विधायकगण डा0 जी0एस0 धर्मेश, छोटेलाल वर्मा, बाबूलाल चौधरी, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव, एस0पी0 सिटी विकास कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं