Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की समीक्षा...

डीएम की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की समीक्षा बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में 24 अगस्त से खसरा पड़ताल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस बार मोबाइल ऐप के माध्यम से जियो रेफरेंस गाटा, अर्थात किसान के खेत में बोई गई फसल का फोटो अपलोड किया जाना है। इससे जिले में बोई जाने वाली सभी फसलों का विवरण तैयार हो सकेगा, जिसका लाभ किसानों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों रूप से मिलेगा। इस कार्य के लिए रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और कृषि विभाग के कार्मिक लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ाई से कार्य करने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें कार्य हेतु निर्देशित करने और आवश्यकता पड़ने पर पुनः प्रशिक्षण प्रदान करने को कहा गया। प्रत्येक कर्मचारी द्वारा 1100 गाटों का सर्वे 20 दिनों में पूरा किया जाना है। शासन स्तर से यह कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments