
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में संचालित निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा संचालित कार्यों, रेट्रोफिटिंग कार्यों व सड़कों के मरम्मत की जानकारी ली।
उन्होंने परियोजनाओं में विलंब पर असन्तोष व्यक्त करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर उसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा। पूर्ण परियोजनाओं के संचालन हेतु ग्राम पंचायत की मद से ऑपरेटरों के भुगतान हेतु जिला पंचायतीराज अधिकारी के साथ सम्बन्धित ग्राम प्रधानों की बैठक कर मानदेय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लक्षित कार्य को मार्च 2024 से पूर्व पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाकर निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाएं।
इससे पूर्व एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन ने बैठक में योजनावार कार्यों के प्रगति की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को दी।
बैठक में सहायक अभियंता महेश चंद्र आजाद, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित अन्य संबंधित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर