
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में यूपीसीडको द्वारा निर्माणाधीन आश्रम पद्धति विद्यालय धनेवा धनेई के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मुख्य भवन, डॉरमेंट्री, आवास व ओवरहेड टैंक को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि शैक्षणिक कार्यों को शुरू किया जा सके। यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा के गुणवत्ता की जाँच हेतु जिला विकास अधिकारी को टीम गठित करने और कस्तूरबा विद्यालयों के कार्यों की गुणवत्ता की जाँच भी वरिष्ठ अभियंताओं की टीम के माध्यम से करवाने व आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर में अनावश्यक परियोजनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इस संदर्भ में प्रमुख सचिव पर्यटन को उनकी ओर से पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएलडीएफ को गोरखनाथ मंदिर चौक में फिनिशिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के लिए कहा तथा विभिन्न परियोजनाओं के लिए आवंटित विवादित स्थलों की सूची अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि विवादों को निस्तारित किया जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा पूर्ण 05 कार्यों का स्थलीय निरीक्षण 03 सदस्यीय टीम द्वारा कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करें और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बैठक में पीडब्ल्यूडी, आरईडी, राजकीय निर्माण निगम, यूपीआरएनएसएस सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम