संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का प्रदर्शन कमजोर है, वे योजनाओं एवं कार्यों में गुणात्मक प्रगति सुनिश्चित करें। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने वेंडर्स एवं विद्युत विभाग को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति घंटे में सुधार और लंबित बिल सुधार प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा गया। साथ ही शिफ्टिंग के 61 तथा नए कनेक्शन के 164 मामलों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरकारी एवं शैक्षणिक भवनों में लंबित विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर अथवा पोल शिफ्टिंग जैसी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल निस्तारण कराने पर जोर दिया।
बैठक में फैमिली आईडी बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और जल जीवन मिशन के तहत सभी आच्छादित ग्राम पंचायतों में घर-घर पाइप्ड पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस माह 1500 नए कनेक्शन दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति पर विशेष ध्यान दें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग बेहतर बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, एआर को-ऑपरेटिव अनूप मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, खंड विकास अधिकारीगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।