
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में कृषि उत्पादक संगठनों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी ने कृषक संगठनों को जनपद उत्पाद, केला, हल्दी, ड्रेगन फ़ूड, कालानमक चावल आदि की खेती में और बढ़ चढ़ कर उत्पादन करने व सरकार द्वारा इस हेतु दिए जाने वाले छूट/सब्सिडी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि, थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है । उन्होंने आगामी बैठकों में सभी से पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिए। बैठक दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा उक्त उत्पादों की खेती करने हेतु दिए जाने वाले ऋण, प्रशिक्षण, पीएमईजीपी योजना, कृषि यंत्रों की खरीददारी पर दिए जाने वाले छूट, आदि के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गयी। बैठक में हल्दी उत्पादन को और बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में, अन्य प्रजाति के हल्दी बीज को उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बंधित को दिया गया ।
समीक्षा बैठक दौरान कृषकों ने अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में कृषि उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने हेतु सभी एफपीओ को प्रयास कराने के निर्देश दिये गये, और आसपास के किसानों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहित एफपीओ आदि उपस्थित रहे।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को