जिलाधिकारी ने विकास कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता एवं. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति में जनकपुरी स्थित श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रामलीला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, जलकल, विद्युत विभाग, दूरसंचार, वन विभाग, फायर डिपार्टमेंट, टोरेंट पावर, मनोरंजन कर विभाग आदि के अधिकारियों ने भाग लिया।

महोत्सव हेतु मुख्य प्रस्तावित कार्य

बैठक में श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि महोत्सव को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न कार्य कराए जाने आवश्यक हैं। इनमें –

रामलीला ग्राउंड में नाले की सफाई, रैंप और सीढ़ियों का निर्माण व क्षतिग्रस्त दर्शकदीर्घा की मरम्मत
शोभायात्रा मार्ग पर पेड़ों की छटाई, सड़क निर्माण व इंटरलॉकिंग कार्य
हाई मास्ट लाइट व विद्युत खंभों की मरम्मत तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना
खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत व जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था
शोभायात्रा मार्ग व ग्राउंड के बड़े नालों को ढकना, नियमित सफाई व एंटी-लार्वा फॉगिंग
इंटरनेट व केबल टीवी तारों को हटाकर सुचारु यातायात व्यवस्था
पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम
रामलीला महोत्सव के अंतर्गत 6 सितंबर से श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।
6 सितंबर: लाला चन्नोमल जी की बारहद्वारी, मनःकामेश्वर पर गणेश पूजन व मुकुट पूजन
7 सितंबर: मनःकामेश्वरनाथ जी की मुकुट सवारी
9 सितंबर: गणेश जी की सवारी का नगर भ्रमण
10 सितंबर: रावण की दुहाई का नगर परिभ्रमण
11 सितंबर: रामलीला ग्राउंड में मंचीय लीला का शुभारंभ, नारद मोह व विष्मोहिनी लीला का मंचन
12 से 17 सितंबर: श्रीराम जन्मोत्सव, सीता जन्मोत्सव, ताड़का वध, पुष्पवाटिका, धनुष भंजन, परशुराम संवाद, जनकपुरी निमंत्रण तथा भगवान रामचंद्र जी की वर यात्रा
18 सितंबर: जनकपुरी में राम बारात का भव्य आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके बाद 6 अक्टूबर तक भगवान श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न लीलाओं का मंचन एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विकास कार्यों पर जोर
बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा 4 करोड़ 68 लाख 55 हजार रुपये की लागत से विकास कार्यों के टेंडर किए गए हैं। साथ ही लगभग 66 लाख रुपये से रामलीला ग्राउंड में अलग-अलग विकास कार्य किए जाएंगे। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आगरा विकास प्राधिकरण से 2 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कार्य कराने का अनुरोध किया, जिस पर उचित आश्वासन दिया गया। जल संस्थान द्वारा बताया गया कि पाइप लाइन कार्य प्रगति पर है और शोभायात्रा मार्ग पर खराब पड़े हैंडपंप जल्द दुरुस्त कराए जाएंगे।

जिलाधिकारी के निर्देश

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनकपुरी में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, जिसमें नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जलकल, जलनिगम, वन विभाग, फायर डिपार्टमेंट, टोरेंट, विद्युत विभाग आदि के अधिकारी तैनात रहेंगे।
उन्होंने सभी विभागों को नोडल अधिकारी नामित करने, प्रमुख कार्यक्रमों के दौरान एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने और एम्बुलेंस हेतु पुलिस विभाग के साथ ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था बनाने को कहा। फायर डिपार्टमेंट को दमकल गाड़ियां और छोटे अग्निशमन यंत्र मौके पर रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, नालों की ड्रेनेज कवरिंग, सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग, गिरासू मकानों व छज्जों की पहचान, प्रकाश व्यवस्था, प्रतिदिन एंटी-लार्वा छिड़काव सहित सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शोभायात्रा मार्ग, रामलीला ग्राउंड व जनकपुरी स्थल का मौके पर निरीक्षण करने और कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मौजूद
बैठक मे. विधायक व श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुणमोली, अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, श्रीरामलीला कमेटी महामंत्री राजीव कुमार अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नितिन कोहली, पंकज अग्रवाल सहित कमेटी एवं जनकपुरी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।