Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआदेश के बाद भी राजस्व निरीक्षक पर जमीन न नापने का आरोप

आदेश के बाद भी राजस्व निरीक्षक पर जमीन न नापने का आरोप

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लहरौरा में विवादित जमीन की पैमाइश के आदेश के बावजूद राजस्व निरीक्षक पर हीला हवाली करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्राम लहरौरा निवासी तीरथ राम जगदीश लाल बहादुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान के नाम गाटा संख्या 204 की जमीन दर्ज है। परंतु विपक्षी लोग गाटा संख्या 202 नवीन परती की पड़ी जमीन जिस पर समय माता का स्थान बना हुआ है। तथा गाटा संख्या 205 तीरथ राम आदि के नाम भूमि दर्ज है। जिस पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जबकि तीरथ राम की तरफ से उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश की मांग की गई थी। जिस पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने राजस्व निरीक्षक स्वामी दयाल यादव को पैमाइश कर विवादित जमीन को अलग किए जाने का निर्देश दिया था। परंतु राजस्व निरीक्षक पर पैमाइश में हिला हवाती करने का आरोप ग्रामीणों की तरफ से लगाए जा रहा है। जिसको लेकर गांव में शांति भंग की आशंका बनी हुई है। गांव के तीरथराम जगदीश लाल बहादुर आदि लोगों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश कराये जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments