
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के हरैया ब्लाक के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत दान चिलबिली गांव में स्थित अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय पर किए गए अवैध अतिक्रमण को राजस्व कर्मचारियों ने हटवा दिया, जिससे विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली है।
राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर, लेखपाल अनीता चौहान और रामेश्वर राम अवैध अतिक्रमण हटाने पर थाना क्षेत्र के डॉ अंबेडकर स्कूल चिलबिली पहुंचे। और स्कूल की चारदिवारी बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाया गया।
शिकायतकर्ता बृजेश्वर पटेल ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी चारदीवारी हटाकर खाना पूर्ति की गई है। जबकि अभी भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा सरकारी जमीन का आक्रमण किया गया है। हम ग्रामीणों द्वारा राजस्व टीम से पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। पर राजस्व टीम ने एक न सुनी। राजेश्वर पटेल ने बताया कि 2022 से मामला चल रहा है। हाई कोर्ट का आदेश रहा है ग्राम समाज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए। राजस्व टीम ने रिपोर्ट बनाया। गाटा संख्या 420 ग 260 हेक्टेयर पर रमेश सिंह पटेल पुत्र राम अवध सिंह द्वारा चिलबिली दान चिलबिली में, नवीन परति की भूमि पर पक्की दीवाल पर कटरैन रखकर विद्यालय के नाम पर अवैध कब्जा बाउंड्री वॉल गेट लगाकर कब्जा किया गया है।
समाधान दिवस पर रौनापार थाने में बिजेश्वर सिंह पटेल ने उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता को पूरी बात बताई ।एसडीएम सगड़ी ने तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा और राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाई। आज ग्रामीण विशेश्वर पटेल, वंश पटेल ,राम सिंह, रविंद्र पटेल, अंगद, भंवरी पटेल, मेवा लाल पटेल, बजरंगी लाल पटेल, बद्रीनाथ मिश्रा, राहुल मिश्रा, गोरख पटेल ,मारकंडे मिश्र आदि ग्रामीणों ने कहा कि राजस्व टीम बिना पैमाइश किये पुराने निशानदेही पर चार दीवारी तुड़वाकर खानापूर्ति की है।
इसकी शिकायत हम उप जिलाधिकारी व हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे।राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर ने बताया कि इसके पहले तत्कालीन तहसीलदार और राजस्व की टीम पैमाइश कराकर निशान देही बना दी थी। उसी में बचे हुए आशिक अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम