Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसनसनीखेज हत्या का खुलासा ब्याज देना पड़ा महंगा

सनसनीखेज हत्या का खुलासा ब्याज देना पड़ा महंगा

दो अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)
थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत ग्राम महाराज गांव निवासी तसव्वर अली पुत्र मल्हू मियां की हत्या टोल प्लाजा के पास सपना राइस मिल के पीछे, 30जनवरी को हत्या कर फेक दी गई थी l थाना दरगाह शरीफ में मु0अ 0स0 37/2024 धारा 302बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर नगर अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा,नगर क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के निर्देशन में थाना दरगाह शरीफ प्रभारी हरेंद्र कुमार मिश्र, एसओजी सर्विलास टीम द्वारा मुखबिर के सहयोग से ज्ञात हुआ l मृतक तसव्वर अली ब्याज पर कर्ज देता था अभियुक्त निजामुद्दीन ने मृतक से 30000 रुपया प्याज पर लिया था l मृतक द्वारा लगातार तगादा किए जाने पर अभियुक्त ने अपने साले इकरामुद्दीन के साथ मिलकर हत्या कर दी l पैसा देने के बहाने टोल प्लाजा के पास ले राइस मिल के पीछे बुलाकर हथौड़ी से सर के पीछे वार कर हत्या कर दी l थाना दरगाह शरीफ,एसओजी ने दो अभियुक्तो को गल्ला मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया l घटना में प्रयुक्त खुनालुद कपड़ा व हथौड़ी बरामद कर निजामुद्दीन पुत्र भाईलाल उर्फ हबीब अहमद, इकरामुद्दीन पुत्र फकीर मोहम्मद को माननीय न्यायालय भेजा गया l पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का पुरस्कार घोषित किया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments