महाराष्ट्र ( राष्ट्र की परम्परा )l सामयिक मंथन मासिक पत्रिका के जनवरी अंक “लौटे राम,बिराजे राम” का लोकार्पण वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह द्वारा संपादक डॉ.देवेन्द्र मिश्र एवं समाज सेवी योगेन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में केशव पाड़ा, मुलुंड प. मुंबई पर किया गया।
इस अवसर पर उप संपादक दिनेश पटेल, डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवाब्रिगेड एसोसिएशन), डॉ.दीपक सिंह (व्यवसायी,समाज सेवी), मनोज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अंक में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम की महिमा, अयोध्या का इतिहास एवं महिमा, 500वर्षों का संघर्ष तथा समाज के संभ्रांत, गणमान्य नागरिकों
के विचारों का संकलन किया गया है।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल