
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) रमेश रंजन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में विभिन्न नगर निकायों हेतु 38 रिटर्निंग ऑफिसर तथा 76 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त 08 रिटर्निंग ऑफिसर तथा 16 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आरक्षित रखे गए हैं।
उक्त में नगर पालिका परिषद पडरौना/ कुशीनगर/ हाटा हेतु कुल 18 रिटर्निंग ऑफिसर अध्यक्ष व सदस्य पद के निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए हैं। जबकि 04 रिटर्निंग ऑफिसर को आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार 36 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है तथा 08 को आरक्षित रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी( नगर निकाय) ने बताया कि उक्त सभी अधिकारी सौपे गए दायित्वों को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस