फैंस बोले– क्या ये रिटायरमेंट का संकेत है!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के समापन के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी से एक इमोशनल पोस्ट साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई थी। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 168 रनों की यादगार साझेदारी भी की।
मैच के बाद रोहित ने सिडनी एयरपोर्ट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बैग लटकाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “एक आखिरी बार, सिडनी को अलविदा।” इस कैप्शन ने फैंस के बीच रिटायरमेंट की अटकलों को और तेज कर दिया है।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने तीन मैचों में कुल 202 रन बनाए। पर्थ में उन्होंने 8 रन बनाए थे, जबकि एडिलेड में 73 और सिडनी में नाबाद 121 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने वहां 33 वनडे मैचों में 56.67 की औसत से 1530 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।
मैच के बाद रोहित ने कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा पसंद रहा है। शायद बतौर क्रिकेटर यह मेरा आखिरी दौरा हो।” उनके इस बयान और सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके संन्यास की अटकलों को और हवा दे दी है।
