
जिस स्कूल में कार्यरत थे उसी स्कूल से हुये
मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा प्रखंड के लेभरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के उर्दू शिक्षक रहीमुद्दीन के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान के साथ शनिवार को विदाई दी गयी। सेवानिवृत्त शिक्षक भागलपुर के रहने वाले है। उन्होंने लगभग 13 वर्षों से लेभरी मध्य विद्यालय में शिक्षक के रुप में अपनी सेवा दी है।वे वर्ष 2012 में लेभरी स्कूल में योगदान किया था, जो वर्ष 2025 के 31जनवरी को उनकी सेवानिवृत्त हो गई। उनके सेवानिवृत्त पर स्कूल के शिक्षक अनवर हुसैन अंसारी के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, फुलेना यादव सहित अन्य शिक्षको ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, समयबद्ध तथा बच्चों में लोकप्रिय शिक्षक बताया। शिष्टता शालीनता तथा सादगी को उनकी विशेष पहचान बताई।उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उनके पाठन कौशल तथा भाषा शैली सुगम अति मधुर होने के कारण वे छात्रों में काफी लोकप्रिय थे। विद्यालय के द्वारा उन्हे बुके सहित अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया।वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक रहीमुद्दीन ने भावुक होकर सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका जीवन बच्चों के बीच पठन पाठन में बीता है।वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दान करते रहेंगें।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने किया। सम्मान समारोह में बीआरपी अनुराग कुनार, पुनीत कुमार,अभिषेक कुमार, ऑपरेटर नरेश कलवार, महबूब आलम, मकबूल आलम, कन्हैया बैठा, मनोज प्रसाद, अजीत बैठा, खलील अहमद, अखिलेश सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
More Stories
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!