विभिन्न शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अंतर्गत सेवानिवृत्त, जिला न्यायालय कर्मियों की नियुक्ति होगी
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी जमशेद अली द्वारा बताया गया कि, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कुशीनगर में, विभिन्न शर्तों एवं प्रतिबंधों के अंतर्गत सेवानिवृत्त जिला न्यायालय कर्मियों की नियुक्ति की जानी है।
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि सहायक लेखाकार व पेशकार के पद पर, जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मी की नियुक्ति की जानी है।
सहायक लेखाकार के पद पर जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त ऐसे कर्मी की पुनर्नियुक्ति की जानी है, जिसने जनपद न्यायालय में बिल अनुभाग में कार्य किया हो तथा जिसे लेखा का अच्छा अनुभव रहा हो। पूर्व में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण या जिला कोषागार में कार्य कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
पेशकार के पद पर जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त ऐसे कर्मी की पुनर्नियुक्ति की जानी है, जिसने जनपद न्यायालय में कार्य किया हो तथा जिसे सिविल न्यायालय में कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा हो। पूर्व में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में कार्य कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक /सेवानिवृत्त कर्मी अपने आवेदन पत्र के साथ पूर्वर्ती 05 वर्षों में चरित्र पंजिका में अंकित वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति संलग्न करेंगे।
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि इस पुनर्नियुक्ति हेतु, सेवानिवृत्त कर्मी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 18 मार्च 2023 को सायं काल 4:00 बजे तक कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कुशीनगर को प्राप्त करा सकते हैं। इस संदर्भ में जानकारी जिला न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं बाह्य न्यायालय कसया के सूचना पट्ट तथा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित किया गया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस