25 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
शोध पात्रता परीक्षा 29 जुलाई से
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित कर दिए गए। परिणाम विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर देखे जा सकते हैं। ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी। परास्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम 20 जुलाई को घोषित किए जायेंगे।
स्नातक के 15 पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भी इसी प्रकार पूरे उत्साह और गंभीरता से प्रतिभाग करेंगे।
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission. in पर उपलब्ध परिणाम के बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भर कर अपना परिणाम देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं 27 जून से 9 जुलाई तक आयोजित की गई थी। इनमें बीए आनर्स, बीएससी आनर्स (गणित एवं जीवविज्ञान संवर्ग), बीकॉम आनर्स, बीएससी आनर्स गृहविज्ञान, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस। बीए जेएमसी, बीएससी कृषि, बीटेक,बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए, बीए एलएलबी, बीएससी एमएलटी तथा बीपीटी कोर्स शामिल हैं।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी। शीघ्र ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
स्नातक तृतीय वर्ष का अंकपत्र अपलोड करें पीजी प्रवेश आवेदक
पीजी, एलएलबी तथा बीपीएड प्रवेश के जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपनी योग्यता प्रदायी परीक्षा अर्थात स्नातक तृतीय वर्ष का अंकपत्र अपलोड नहीं किया है। वे 19 जुलाई तक अपना अंकपत्र अवश्य अपलोड कर दें। यदि किन्हीं कारणों से उन्हें अंकपत्र नहीं मिल पाया हो तो ऑनलाइन उपलब्ध अंकपत्र की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड कर दें।
शोध पात्रता परीक्षा 29 जुलाई से
सत्र 2023 की शोध पात्रता परीक्षा (रेट) की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 29 और 30 जुलाई को होगी। कुल 36 विषयों के लिए लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रवेश पत्र 23 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
“प्रदेश में सबसे पहले प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने वाले विश्वविद्यालय के रूप में हम नवागत विद्यार्थियों के स्वागत के लिए उत्सुक हैं। काउंसलिंग के बाद परिसर में उनकी शैक्षणिक यात्रा गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।”
प्रो. पूनम टंडन कुलपति
✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…
शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…
बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…