December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर मगहरा मार्ग गड्ढे में तब्दील जिम्मेदार मौन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है जोकि चलने लायक नहीं है आएदिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है सड़कों को लेकर स्थानीय व्यक्ति विजय कुशवाहा से बात करने पर उन्होंने कहा की इस सरकार की करनी और कथनी में जमी आसमान का फर्क है जहा ये सरकार कह रही है की 15 नवंबर तक प्रदेश की सारी सड़के गढ्ढा मुक्त होंगी वही सलेमपुर मुख्यालय से मगहरा और बरहज के करुवाना को जोड़ने वाली इकलौती सड़क है जिस सड़क पर आज से लगभल एक साल पहले गिट्टी तो गिरा लेकिन आज तक काम चालू नहीं हुआ और रोड चलने लायक नही है यहां तक की सड़कों में एक एक फूट गहरे गड्ढे हो चुके है जहा इस सरकार में ईंधन अपने अधिकतम दर पर बिक रहा है महगाई की मार से आम जन तरस्त है वहा इन टूटी सड़कों पर गाडियां चलना भी एक आम व्यक्ति पर आर्थिक प्रहार है इस बार प्रदेश के मुखिया और आला अधिकारियों ने आश्वासन दिया है की प्रदेश की सारी सड़के 15 नवंबर तक गढ्ढा मुक्त होंगी लेकिन मुझे यह भी होगा ऐसा संभव नहीं लग रहा है बताते चले की आज सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र की सभी सड़कों का हाल बुरा है सलेमपुर चांदपलिया चेरो मार्ग हो या सलेमपुर सोहनग मार्ग या सलेमपुर बभनवली चेरो मार्ग सारी सड़के टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है ।