जयपुर(राष्ट्र की परम्परा)। युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने तथा परंपरागत भारतीय खेलों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से “बॉर्न टू विन–नेशनल लेवल मल्टी-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट” का आयोजन आगामी 11 से 14 दिसंबर 2025 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में किया जाएगा।
जय जननी संस्थान, कम ऑन डू इट एवं शक्ति सूत्र फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव युवाओं को मोबाइल स्क्रीन से दूर कर मैदान की ओर प्रेरित करने के संदेश “स्क्रीन से हटो, मैदान में आओ” के साथ आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की आयोजक भारत तिब्बत समन्वय संघ क्रीड़ा प्रभाग, उत्तर पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय सलाहकार शिवानी सिंह बैस बताती हैं कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, हॉकी, हाथ कुश्ती, लूडो, एक टांग दौड़, सितोलिया, शतरंज, कैरम सहित अनेक पारंपरिक खेलों के साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्केट्स, टेबल टेनिस, निशानेबाज़ी, कराटे, ताइक्वांडो और वुशु जैसी आधुनिक स्पर्धाएँ भी शामिल की गई हैं।
श्रीमती बैस के अनुसार प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा तथा प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट, पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रुपये तक के पुरस्कार घोषित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह महोत्सव “भारत की मिट्टी, भारत की जीत” की भावना को सशक्त करेगा और देशभर के खिलाड़ियों को एक साझा मंच पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर देगा।
राष्ट्र भर के इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9782650101 तथा 8209596335 पर संपर्क कर पंजीकरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
● नवनीत मिश्र भारतीय ज्ञान–परंपरा का यदि कोई ऐसा साहित्यिक आधार है जिसने सहस्राब्दियों तक…
कैलाश सिंह महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सदियों पुरानी कुरीतियां आज भी हमारे समाज की रगों में ऐसे…
भारत का संविधान मात्र एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा, आकांक्षाओं और…
26 नवंबर 2025 का विस्तृत पंचांग मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से आरंभ होने…
भारत में हर साल लाखों छात्र NEET परीक्षा देकर डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं।…
गणेश जी का जीवन केवल पौराणिक प्रसंगों का संग्रह नहीं, बल्कि मानव जीवन की जटिलताओं…