Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करे

उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करे

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोतम दास गुप्ता ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्तायुक्त समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि उसका लाभ पात्रजनों को समय से मिल सके।
उक्त निर्देश अपर जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु, उद्योग बन्धु का गठन किया गया है। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना, उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तथां अधिकाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है।
गीड़ा क्षेत्र में फ्लैटेड फैक्ट्री, बिजनेस कारीडोर, कैन्सीलेशन एवं एलाटमेंट आफ वैकेन्ट लैण्ड इन गीड़ा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, डेवलपमेंट प्लान एवं प्लास्टिक पार्क आदि प्रस्तावित है।
इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री यूवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य, शतप्रतिशत समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारयिों को दिये। बैठक में सम्बंधित विभागो के अधिकारी गण तथा उद्यमी बन्धु उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments