राष्ट्र की परम्परा
मऊ । जनपद के कोपागंज नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित मोहल्ला दोस्तपुरा में कोपेश्वरी माता मंदिर मार्ग पर नालियों की सफाई और मरम्मत न होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। घरों का गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में कीचड़ और दुर्गंध फैल गई है। इस समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार की रात नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मोहल्ले के कमरुद्दीन, अब्दुल रहमान, मरगूब अहमद, मौलवी जमील, अरशद नेता, रिजवान, इमरान अहमद, शमीम अहमद, मोहम्मद अजहर, फिरोज अहमद और मुमताज सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग मंदिर और मस्जिद आने-जाने के लिए गुजरते हैं, लेकिन नालियों के जाम और टूटी सड़कों के कारण उन्हें गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।लोगों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार नगर पंचायत से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गंदा पानी घरों में घुसने लगता है। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नालियों की सफाई और मरम्मत नहीं की गई, तो वे नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना देने को बाध्य होंगे।