December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कपरवार बीच टोला के निवासियों ने रास्ते की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश की योगी सरकार के तरफ से ग्रामीण अंचलो में स्वच्छता को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन कहीं-कहीं सम्बंधित विभागीय एवं ग्राम प्रधान के उदासीनता के चलते लोग अपनी मजबूरी पर आंसू बहा रहे हैं
आपको बताते चलें कि यह मामला देवरिया जिले के कापरवार बीच टोला का है, जहां पर लगभग 3 वर्षों से सकरे रास्ते से आने जाने पर मजबूर हैं, हर समय रास्ते पर जलजमाव बना रहता है, जिससे वह के लोगो को समस्या से गुजरना पड़ रहा है। जबकि इस रास्ते मे लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर ग्राम प्रधान चुनाव के समय सिर्फ हम लोगों से लोक लुभावन वादा करने के लिए आते हैं, और चुनाव जीत कर गाँव की तरफ झाँकते भी नही हैं,ऐसे में हम लोग विकास के लिए तरस जाते है।बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के न तो अधिकारी कर्मचारी हम लोगों की समस्या को देखने आते और ना ही ग्राम प्रधान हम लोगों की सुधि लेने आते हैं। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान कापरवार प्रह्लाद गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने स्थानीय लोगों पर रास्ता अवरुद्ध करने की बात कही, लेकिन लोगों का आरोप है कि प्रधान इसी तरह से टालमटोल करते रहते हैं कभी भी हम लोगों की समस्या को देखने तक नहीं आते। प्रदर्शन के दौरान बसंत मिश्रा, निर्मला रावत, काल मुन्नी देवी ,सरिता रावत, ज्ञानी रावत, शारदा देवी, बिंदा कनौजिया, बसंती रावत ,डीएम मिश्रा, गोपाल रावत, पंकज रावत, श्रीराम रावत ,रमेश रावत, राहुल दुबे, सर्वजीत, अजीत, रमाशंकर सिंह, लल्लन कनौजिया, मोहन कनौजिया, जयराम दुबे ,आशीष रावत, शिव सहाय पाण्डेय, अनुभव पाण्डेय, सुरेंद्र कनौजिया, विजय कनौजिया, सहित आदि लोग मौजूद रहे।