Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहराइचबाढ़ की तबाही में प्रशासनिक सहायता ना मिलने से मायूस हैं बलराजपुरवा...

बाढ़ की तबाही में प्रशासनिक सहायता ना मिलने से मायूस हैं बलराजपुरवा के निवासी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बाढ़ की तबाही में बेबस हाल कैसरगंज क्षेत्र के बलराज पुरवा मंझारा तौकली में प्रशासन की ओर से वहां कोई भी मदद ना पहुंचने से ग्रामीण बहुत मायूस हैं।
जलप्लावित क्षेत्र बलराजपुरवा के निवासियों का कहना है कि अप्रत्याशित बाढ़ के कारण सारी फसलें पानी मे डूबी हुई हैं घरों में भी पानी भर जाने के कारण जो थोड़ा बहुत गल्ला भी था वह भी बर्बाद हो गया खेतों में पानी भर जाने से धान,मसूर और गन्ना की फसल होना भी मुश्किल है ऐसे में जीवन का निर्वाह कैसे होगा ।
गांव निवासी पवन कुमार का कहना है कि इतनी भयंकर बाढ़ हम लोगों ने कभी नही देखी थीl पूरा गांव जलमग्न था किसी तरह हम लोगों की जान बची है किसी ने हम लोगों की सुध नही ली प्रशासन की तरफ से अभी कोई मदद नहीं की गई और ना ही बलराज पुरवा में कोई नाव की व्यवस्था की गई न कोई दवा की व्यवस्था थी गांव के लोगों के खाने की भी समस्या है कई दिन से लोग नमक चावल खा कर जीवन व्यतीत कर रहें हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई घरों की दीवारें पानी मे गिर गई उनके सामने सुरक्षित रूप से रहने की भी समस्या है प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर तरह से सहायता की बात कह रही है मगर इस गांव में आज तक कोई मदद नही पहुंची। गांव में आज भी पानी भरा है आवागमन की समस्या है हम लोगों की कोई सुध लेने वाला नही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments