November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद के न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु तालाशी जा रही है आवासीय भूमि: डीएम

डीएम ने न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासीय भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद संत कबीर नगर के न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु आवासीय भूमि को चिन्हित करने के दृष्टिगत बड़गो एवं खटौली के अलावा कुसमीडांडी, मोहद्दीपुर, आजमपुर, मैलानी, सरौली, नोहट, चमरहु इत्यादि गॉंवों में भूमि की तलाश हेतु भ्रमण कर सम्बंधित अधिकारियों के साथ भूमि की प्रकृति एवं लोकशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि का चिन्हांकन कर लिये जाने के बाद सम्बंधित गॉव के भू-स्वामियों से आपसी समझौते से सम्बधित शासनादेश के तहत भूमि क्रय की जानी है। ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर से अधिकतम 4 गुना और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 2 गुना मुआवजा देने का है प्राविधान है। इसके अतिरिक्त परिसंपत्तियों एवं पेड़ो का अलग से मूल्यांकन कर भुगतान किया जाएगा। आवासीय भूमि हेतु 20-25 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जानी।
उल्लेखनीय है कि शासनादेश के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दर निर्धारण और भूमि का मूल्य तय किया जाना है। सम्बधित गांवों के भूस्वामी किसी भी कार्य दिवस में तहसीलदार ख़लीलाबाद के कार्यालय में सम्बधित प्रारूप पर सहमति दे सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय करके जनपद न्यायालय को हस्तांतरित की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।