July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई।मौके को पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और डायल 112 पुलिस ने आग पर काबू पाया। कोनहवलिया गांव के रहने वाले गणेश गुप्ता पुत्र इंद्रासन गुप्ता चौराहे के समीप अपनी रिहायशी झोपड़ी में रहते हैं।वही बगल में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है।मंगलवार दोपहर में अचानक ट्रांसफार्मर से अचानक निकली चिंगारी झोपड़ी पर गिर गयी।जिससे झोपड़ी में आग पकड़ ली। आग की लपट से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम एवं डायल 112 पुलिस ने आग पर काबू पाया।