Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशओपीडी बंद कर रेजिडेंट चिकित्सको ने की नारेबाजी

ओपीडी बंद कर रेजिडेंट चिकित्सको ने की नारेबाजी

  • रेजिडेेंट चिकित्सक बोले: मृतक चिकित्सक को न्याय दो

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। कोतकाता में रेजिडेंट चिकित्सक की रेप के बाद मर्डर के मामले में देश भर के रेजिडेंट डॉक्टरों में रोष हैं, इसे लेकर बस्ती मेडिकल कॉलज में चिकित्सक आंदोलित हैं व मृतक रेजिडेंट महिला डॉक्टर को न्याय दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
मंगलवार की सुबह बस्ती मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों ने ओपीडी बंद कर दी, विरोध में सभी एक जुट होकर नारेबाजी करने लगे, उनकी मांग है कि घटना में दिवंगत हुई चिकित्सक को न्याय दिया जाए, ओपीडी बंद होने के चलते यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को काफी असुविधा हुई, उन्हें बिना उपचार के ही बैरंग लौटना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट चिकित्सकों ने कहा कि हमनें आज पब्लिक ओपीडी बाधित की है, ताकि एक अवेयरनेंस हो जो विक्टिम है उसको जल्द से जल्द न्याय मिल सके, हम लोग पब्लिक को कई परेशानी नहीं देना चाहते हैं, क्यों हम लोग पब्लिक अवेयरनेंस चाहते हैं, क्योंकि कहीं न कहीं यह निर्भया पार्ट 2 है। क्योंकि हम चाहते हैं कि पब्लिक हमारे साथ आए, जो भी जस्टिस हो उसको लिए सीबीआई जांच हो, सारे दोषी पकड़े जाएं, जब तक वे नहीं पकड़े जाएंगे हम लोग स्ट्राई करते रहेंगे। हमें पब्लिक का सपोट चाहिए। वहीं महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि जो भी डॉक्टर हैं उनकी ड्यूटी मॉनिंग में व इवनिंग में लगती है, नाईट में लगती है। लड़कों की भी लगती है, लड़कियों की भी लगती है। लड़कियों के साथ आए दिन छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments