Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबलिया में पुलिस महकमे में फेरबदल, 15 उपनिरीक्षक स्थानांतरित

बलिया में पुलिस महकमे में फेरबदल, 15 उपनिरीक्षक स्थानांतरित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए बुधवार को जिले में बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया। आदेश के मुताबिक कुल 15 उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। जारी सूची में उपनिरीक्षक शिवचन्द यादव को चौकी प्रभारी शिवपुर दीयर थाना कोतवाली, मयंक कुमार को चौकी प्रभारी जयप्रकाशनगर थाना बैरिया, सौरभ श्रीवास्तव को कस्बा बांसडीह, आशुतोष मद्धेशिया को लालगंज थाना दोकटी तथा रंजीत विश्वकर्मा को एसएसआई उभांव बनाया गया है। इसी तरह अश्वनी मिश्रा को कस्बा सिकन्दरपुर, ओमवीर सिंह को हनुमानगंज थाना सुखपुरा, अतुल कुमार को थाना चितबड़ागांव, रामअचल यादव को सदर हास्पिटल थाना कोतवाली और जजर अब्बास को बसन्तपुर थाना सुखपुरा की जिम्मेदारी दी गई है। महिला उपनिरीक्षकों में मोनिका को थाना सुखपुरा, कीर्ति को पिंक चौकी बैरिया और मधुपनिका को प्रभारी म.स.प्र./पाक्सो सेल नियुक्त किया गया है। वहीं ज्ञानप्रकाश तिवारी को थाना नरही तथा माखन सिंह को थाना रेवती भेजा गया है। एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभालें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments