बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आवेदनकर्ता ने पासपोर्ट कार्यालय गोरखपुर में शपथपत्र देते हुए कहा कि मेरा नाम छोटे लाल गोड़ पुत्र छांगुर गोड़ है मैं ग्राम करमटार शेर खां, पोस्ट भलुअनी, बरहज देवरिया निवासी हूँ,पासपोर्ट में जाति छूट जाने के कारण मैं शपथपत्र के माध्यम से अपने पासपोर्ट में सुधार किए जाने का आग्रह कर रहा हूं, जबकि मेरे पुराने पासपोर्ट में छोटेलाल पुत्र छांगुर अंकित हैं, अतः पुनः नए पासपोर्ट में जाति के साथ मेरा वास्तविक नाम छोटे लाल गोड़ पुत्र छांगुर गोड़ पासपोर्ट में अंकित किया जाना प्रार्थी के लिए अति आवश्यक है।प्रार्थी कई बार लगा चुका है जिम्मेदारो से गुहार नही होती है सुनवाई?
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज