Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedखरीदी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार

खरीदी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदपलिया निवासी एक व्यक्ति सलेमपुर कोतवाली में चल रहे समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और अधिकारियों से अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि मेरे परिजनों द्वारा खरीदी जमीन पर मुझे कब्जा नहीं मिल पा रहा है साहब मुझे कब्जा दिलादे । ग्राम सभा चांदपलिया निवासी गाजी देवी पत्नी मंगरू प्रसाद की खरीदी जमीन आराजी संख्या 147 में 0.36 हे० तो 151 में 0.0160 व 167 में 0.016 में 12.05 डिसमिल भूमि खरीदी है ।इनके प्रार्थना पत्र पर हल्का लेखपाल ने उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में पैमाईश कर चिन्हांकल कर दिया लेकिन इनके विरोधियों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और इनके द्वारा बार बार अनुरोध करने पर भी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया जा रहा । प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए नायब तहसीलदार गोपाल जी ने जल्द ही पैमाईश कारा कर कब्जा मुक्त करने का आश्वासन दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments