देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि बेरोजगार युवाओं को सेवायोजित कराने हेतु 14 जुलाई को शहर स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि यह मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। मेले में लगभग 15 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जो बेरोजगार अभ्यर्थियों का मौके पर ही चयन करेंगी। इसमें राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न कौशल विकास योजनाओं से जुड़े लगभग 1000 अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे इस रोजगार मेले की सफलता सुनिश्चित करने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान