Saturday, December 27, 2025
Homeमहाराष्ट्रफेरीवालों पर अन्याय के खिलाफ, रिपब्लिकन पार्टी का भीख मांगों आंदोलन

फेरीवालों पर अन्याय के खिलाफ, रिपब्लिकन पार्टी का भीख मांगों आंदोलन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। चेंबूर में फेरीवाले अपना और अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए सड़कों के किनारे और जहां भी संभव होता है छोटा-बड़ा धंधा करते हैं। लेकिन पिछले 10 महीने से मनपा और पुलिस से विनंती के बाद भी फेरीवालों को न्याय नहीं मिल पा रहा है । जिसके कारण डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान से मनपा एम पश्चिम विभाग कार्यालय तक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया चेंबूर तालुका के अध्यक्ष रवि गायकवाड़ के नेतृत्व में फेरीवालों के लिए भीख मांगों आंदोलन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में रमेश घोक्षे ,साहेबराव ससाने ,कामू पवार ,सुजीत शेट्टी, जयकर मघाडे, रतन गवारे ,संघर्ष कांबले सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि चेंबूर एन.जी आचार्य मार्ग पर पिछले 40 से 50 वर्षों से अनेक फेरीवाले फेरी का धंधा करते आ रहे है और इसी फेरी के धंधे से वे अपने परिवार की आजीविका बच्चों की पढ़ाई लिखाई घर का किराया और बाकी सब कुछ चला रहे थे। लेकिन पिछले 10 महीने से मनपा और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के कारण फेरीवालों का व्यवसाय पूरी तरह बंद है। जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। इस भीख मांगों आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आर. पी. आई चेंबूर तालुका के अध्यक्ष रवि गायकवाड़ ने कहा कि फेरीवालों पर किए जा रहे मनपा और पुलिस प्रशासन के अन्याय के खिलाफ यह भीख मांगों आंदोलन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments