March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

  • वसंत पंचमी पर सुबह मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम
  • विद्यालय के चेयरमैन, निदेशक, सहायक निदेशक, प्रधानाचार्य ने झंडा फहरा कर किया राष्ट्रगान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, स्वाति कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने झंडा फहरा कर किया।
इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार ने कहा कि देश की आजादी के साथ ही देश में कानून बनाकर उसे क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था जिसके आधार पर आज समूचे देश का संचालन हो रहा है।


इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया गया इन बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न राजनेताओं व देश के प्रतिनिधि के वेशभूषा में नजर आए। देशभक्ति से ओतप्रोत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दिए गए वक्तव्य ने खूब तालियां बटोरी। हर्षिता, अर्पिता व उनकी टीम द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। छवि सिंह, साक्षी उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा आरंभ है प्रचंड गीत पर आधारित नाट्य नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देख बैठे सभी लोग देश भक्ति के रंग में डूब गए। कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा अंग्रेजों की क्रूरता व भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को उकेरने के लिए जलियावाला बाग काण्ड पर आधारित नाट्य मंचन किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों के रगों में देशभक्ति की ज्वाला भर दी। नृत्य शिक्षक नरेंद्र द्वारा देशभक्ति नृत्य व जितेंद्र शर्मा द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कोऑर्डिनेटर व सामाजिक विज्ञान शिक्षिका अर्चना पाठक व आशीष उपाध्याय द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया।
अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि 26 जनवरी सन् 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन।
सहायक निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत को गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था। निदेशक करुणा भदानी ने कहा कि जाति, धर्म, रंग रूप, वेश भूषा में विभिन्नता के बावजूद हम सब एक है। स्वाति कुमार ने कहा कि हम सभी भारतीय हैं, सभी भारतीयों द्वारा एकजुट होकर गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने कहा कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के संघर्ष में प्राणों की आहुति दी गयी थी उसके कारण ही भारत को पूर्ण स्वराज मिला है। एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने कहा संविधान हमे अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी बताता है।

बॉक्स

मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मनाई गई वसंत पंचमी

पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। धूप, दीप, नैवेद्य आदि चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना शुरू की गई। विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार , सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, कोऑर्डिनेटर, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी कर्मचारियों ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। मंत्रों की ध्वनि से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। विद्यालय प्रबंधन टीम के सभी सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व सभी कर्मचारियों ने छात्रों के उत्तरोत्तर विकास के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की। अंत में मां सरस्वती की आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मां सरस्वती के जयघोष से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा।