
देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)
जनपद में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर अंसारी मार्ग,देवरिया के परिसर में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर डॉ सुब्रमण्यम गौण एवं रामबरन विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र मिश्र ने अतिथियों का परिचय ज्ञापित किए एवं उनका स्वागत किये।
इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जो अत्यंत प्रशंसनीय था। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों के रूप में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विस्तार में प्रकाश डाला तथा संस्था अध्यक्ष ने 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है इसकी व्याख्या की।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र मिश्र ने आगंतुकों,अतिथियों व अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सरस्वती पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तदुपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति जयेश कुमार बरनवाल, राजेश गोयल, विजय वर्मा,कपिल देव, रघुवीर,लालजी, राजेंद्र, माधुरी,तृषा,रानी,खुशबू,कमलेश आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की