भाटपार रानी /मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा के मझौली रोड से रामपुर बुजुर्ग तक पांच जगहों पर होगी मरम्मती कार्य, 28 दिनों तक यातायात पूर्णतया रहेगा बाधित। जानकारी के मुताबिक मझौली चौक से रामपुर बुजुर्ग तक 92 लाख की लागत से सड़क का मरम्मती कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार की सुबह से धरनी छापर पुलिस चेक पोस्ट से जेसीबी से सड़क की खुदाई होना प्रारंभ हो गया है ऐसे में बड़ी गाड़ियों के आवागमन के लिए गुठनी मोड़ से मेहरौना तथा मझौली मोड़ से नवकाटोला ढाला होते हुए यूपी के चित्रसेन बनकटा होकर तथा छोटी गाड़ियों के लिए गुठनी मोड़ से बभनौली पेट्रोल पंप होते हुए चुपचुपवा, कैथवली, नवादा ,धरनी छापर चेकपोस्ट तक आने जाने का वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है इसके लिए सीवान अनुमंडल कार्यालय ने पत्र जारी किया है सीओ, थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है।नेशनल हाइवे ने यूपी के रामपुर बुजुर्ग में सड़क मरम्मती का बोर्ड लगा कर कार्य शुरू कर दिया है यह मार्ग 17 सितंबर से 20 अक्टूबर तक यातयात पूरी तरह बंद रहेगा ।बताते चलें की गुठनी मोड़ से मझौली मोड़ होते हुए यूपी के रामपुर बुजुर्ग जाने वाली मार्ग नेशनल हाइवे है जहां 3 मीटर में ही सड़क बना है जो सड़क कई जगह टूट जाने को लेकर नेशनल हाइवे ने पीक्यूसी के तहत सड़क का मरम्मती कार्य कराने का फैसला लिया है जहां भोपतपूरा से धरनी छापर चेकपोस्ट तक 450 मीटर सड़क मरम्मती कार्य के लिए पांच जगहों को चिन्हित किया गया है धरनी छापर में 80 मीटर,पेट्रोल पंप के समीप 45 मीटर, बैकुंठाछापर में 55 मीटर, भोपतपुरा में 80 मीटर और 46 मीटर , मेडिकल कालेज के समीप 144 मीटर तक कार्य होगा। वहीं मैरवा में सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोगो मे है अफवाह, सोशल मीडिया पर पत्र हो रहे वायरल। सीवान एसडीओ कार्यालय से जारी पत्र वायरल होने से लोगो मे असमंजस बना हुआ है।पत्र पढ़ने के बाद लोगो को घर और दुकान टूटने की चिंता सताने लगी किन्तु इस मार्ग में सड़क चौड़ीकरण नही होगा केवल चिंहित जगहों पर मरम्मती कार्य चल रहा है। नेशनल हाइवे ने 7 मीटर सड़क निर्माण के लिए प्रपोजल बनाकर भेज दिया है इसके लिए अभी समय का इंतजार करना होगा।
More Stories
शिक्षकों को मिले सेवा निरंतरता समस्थानिक इंडेक्स और ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ
कहानी
बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवक की हुई मौत