Friday, December 26, 2025
Homeआजमगढ़एसपी के निर्देश पर थाना मुबारकपुर चौकी के, कार्यालय व भोजनालय का...

एसपी के निर्देश पर थाना मुबारकपुर चौकी के, कार्यालय व भोजनालय का नवीनीकरण

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या द्वारा जनपद के थानो पर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों के भोजनालयों में, उत्तम व्यवस्था के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को थाना परिसर व भोजनालय का नवीनीकरण कर, पेयजल इत्यादि की उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। माह के प्रारंभ में थाना मुबारकपुर, महाराजगंज, बरदह बिलरियागंज, गम्भीरपुर व अतरौलिया पर नवीनीकरण कार्य कराया गया है।
इसी क्रम में 23 फरवरी की शाम थाना मुबारकपुर के कस्बा चौकी का कार्यालय व भोजनालय का नवीनीकरण कराया गया। जिसमें बैठने हेतु फर्नीचर, पेयजल हेतु आर ओ, हाथ धोने हेतु बेसिन, गैस चूल्हा, स्टोर में खाद्य समाग्री हेतु कंटेनर, प्रकाश की व्यवस्था इत्यादि की व्यवस्था की गई।
जिसका उद्घाटन थाने के शक्ति मोहन अवस्थी (IPS) की उपस्थिति में आरक्षी दिग्विजय पाल द्वारा किया गया।
पुलिसकर्मियों की सुविधाओं हेतु अभियान चलाकर जनपद के बाकी अन्य थानों पर भी भोजनालयों का नवीनीकरण कराया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments