April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निलकंठेश्वर महादेव मंदिर का नवीनीकरण

धूमधाम से हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला समता सहकारी गृहनिर्माण संस्था की ओर से स्थानिक आमदार मंगेश कुडाळकर के निधी से व अध्यक्षता मे कुर्ला (पु.)नेहरू नगर के कर्म संकेत काम्प्लेक्स मे नवनिर्मित निलकंठेश्वर महादेव मंदिर का नूतनीकरण मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस दौरान कलश व शोभा यात्रा तथा भक्ति संध्या समेत अन्य धार्मिक आयोजन हुए। जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन कलश सप्तधान निवास, दुसरे दिन गुरुवार को जलधिवास होम हवन व तिसरे दिन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में आए (महाराष्ट्र राज्य) के दीपक केसरकर शाळे शिक्षा मंत्री व उदय सामंत उद्योग मंत्री (महाराष्ट्र राज्य) का, कुर्ला समता सहकारी गृहनिर्माण संस्था की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर निलकंठेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को स्थानिक रहिवासियो व स्थानिक आमदार मंगेश कुडाळकर के सान्निध्य में कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।