July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रापए की बैठक में सदस्यता का हुआ नवीनीकरण

संगठन की मजबूती के लिए गए संकल्प

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर के ऐश्वर्य पैलेस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बरहज की रविवार को बैठक हुई। जिसमें आगामी वर्ष के लिए सदस्यों का नवीनीकरण किया गया। नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती, पत्रकार हितों के लिए संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्त ने कहा कि, संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है, मजबूत संगठन ही पत्रकार के हक की लड़ाई लड़ सकता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए अग्रणी भूमिका निभाता है। परमेश्वर दयाल मिश्र ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के दौर में पत्रकार साथियों को लिखने से पहले चिंतन जरूर करना चाहिए। बैठक को सिंहासन यादव, जय प्रताप श्रीवास्तव, रविंद्र प्रताप सिंह, पवन कुमार सिंह, अटल सिंह, सुरेश पाण्डेय, गंगा प्रसाद पाण्डेय,आशुतोष शाह ने संबोधित किया। इस दौरान भगवानदास मद्धेशिया,वंकेश्वर मिश्र, शत्रुघ्न सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, दीपक कुमार गौड़, रमेश चंद्र यादव, अरविंद कुमार सिंह, संजय प्रजापति, सेतु सिंह बिसेन, अमरनाथ उपाध्याय, बसंत कुमार मिश्र, जितेंद्र कुमार यादव, श्याम बदन, धनानंद सिंह, विश्वजीत सिंह, विकास कुमार गौड़ मौजूद रहे।