Tuesday, October 14, 2025
HomeTechतीन दिन में हटाएं कब्जा नही तो दर्ज होगा मुकदमा: तहसीलदार

तीन दिन में हटाएं कब्जा नही तो दर्ज होगा मुकदमा: तहसीलदार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के नानपारा तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ असवा मोहम्मदपुर गाँव पहुंचे। यहां गाँव निवासी ग्रामीण के विवाद का निपटारा किया। इसके बाद उन्होंने एएनएम सेंटर और साधन सहकारी समिति का निरीक्षण कर किसानों से खाद और दवाइयाँ मिलने की जानकारी प्राप्त की।

नानपारा तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव असवा मोहम्मदपुर गाँव में राजस्व निरीक्षक अरुण त्रिपाठी और चार लेखपालों की टीम के साथ पहुँचे । गाँव निवासी राम कुमार ने घर के सामने घूर लगाए जाने की शिकायत की थी। जिसका तहसीलदार ने टीम के साथ वार्ता की। विपक्षी से लिखित आदेश लेकर तीन दिन में घूर हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन दिन में कब्जा नहीं हटा तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसके बाद तहसीलदार ने एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया। साधन सहकारी समिति झाला में मौजूद किसानों से खाद मिलने की जानकारी ली। जिस पर किसानों ने इस समय खाद मिलने की बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान राज कुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments