उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को उतरौला शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के दोनों तरफ सड़क पर दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के आगे टीन टप्पर लगा कर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया। उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव एवं क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह व कोतवाल संजय दूबे के नेतृत्व में घंटों चले इस अभियान के दौरान नालियों एवं सड़क की पटरी पर किए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया। बिजली के पोलों पर लगे होर्डिंग्स बैनर भी हटाए गए।इसके चलते अतिक्रमण कारियों में हड़कंप रहा।
बुधवार को नगर पालिका के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर अवैध कब्जाधारियों से कब्जा हटवाया गया। चौराहे पर तमाम दुकानदारों, गुमटी और ठेला, खोमचा वालों ने सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा कर रखा था। पुलिस ने कब्जा हटवा कर दोनों पटरियों को खाली कराया। पुलिस ने बाजार के अंदर सड़क पर अवैध कब्जाधारी दुकानदारों, ठेले वालों और गुमटी वालों को सत्ता कब्जा हटाने की चेतावनी भी दी है। साथ ही नाला एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। दुकानदारों को हिदायत देते हुए एसडीएम स्वप्निल यादव ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। कुछ दुकानदारों ने अधिकारी के हाथ जोड़कर कुछ देर की मोहलत मांग स्वंयअतिक्रमण हटा लिया। एसडीएम ने बताया कि नगर अतिक्रमण मुक्त होने तक अभियान चलाया जाएगा। बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों पर एक दिन का समय देते हुए कहा कि मोहलत के बाद पटरियां साफ नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को आगाह किया कि दुकान के सामने अगर कोई ठेला, गुमटी या टीन टप्पर लगवाता है तो नगर पालिका प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगी। अन्यथा की स्थिति में दोनों के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव