कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत हनुमंत धाम आश्रम पीठाधीश्वर विष्णु देवाचार्य महाराज ने किया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरौर चितौरा स्तिथ हनुमंत आश्रम परिसर मे चौपाल का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, को बनाये रखने का सामुहिक संकल्प लिया गया, पर्यावरण संरक्षण के लिये पंचवटी प्रजति के वृक्षो का रोपण कर उनके संरक्षण हेतु जन जागरण अभियान चलाएं जाने की योजना बनाई गई ।उपस्थित लोगों ने भारत माता का सामूहिक पूजन भी किया और हनुमंत आश्रम में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुएं विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने कहा कि लाखों लोगों ने कुर्बानियां देकर आज़ादी हासिल किया है हम सबका दायित्व बनता है कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिये सामूहिक संकल्प ले तभी हमारा समाज व राष्ट्र मजबूत और वैभवशाली बनेगा।समाजसेवी राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज के उत्थान व प्रगति के लिये काम करना चाहिये ताकि हमारा समाज व राष्ट्र समृद्धशाली बना रहे और हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके, आयोजक संजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक कुरूतियो को दूर करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह जगह चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण के लिये जगह जगह पंचवटी प्रजति के वृक्षो का रोपण व उनके संरक्षण का प्रभावी पहल किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसाइटी देवी पाटन मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महंत हनुमंत धाम आश्रम पीठाधीश्वर विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि सत्ता जन व धर्म आधारित हो इसके लिए आवश्यक है कि धर्माचार्य ,महंत, पीठाधीश्वर, व साधु संत व संन्यासी लगातार समाज व राष्ट्र धर्म का निर्वाह करते हुए अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करे। धन्यवाद ज्ञापन विहिप विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यावरणविद डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव, समाज सेवी भागवत शुक्ला,अखिलेश श्रीवास्तव, विवेक सक्सेना, पंकज कुमार वर्मा, अतुल कुमार, सत्यम शुक्ला, अलोक चौरसिया, अक्षय कुमार चौरसिया, राहुल साहू, बाबादीन, भागवत शुक्ला, मंगल प्रसाद श्रीवास्तव, यज्ञराम, जितेन्द्र, अवधेश कुमार त्रिपाठी, धनेश्वर शुक्ला आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आश्रम परिसर में पंचवटी प्राजित के वृक्षो का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोपण कर उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गयातथा वृक्षो का वितरण किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि