July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धर्मजागरण संस्थान के धर्म सेवकों ने रेल यात्रियों को कराया जलपान

हैदरगढ़/बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमित अवस्थी संयोजक धर्मजागरण संस्थान, बाराबंकीधाम के नेतृत्व में सुबह आने वाली फरक्का व मेमो ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मिष्ठान सहित जल वितरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी संगीता चतुर्वेदी पत्नी स्व. अजय चतुर्वेदी संघ जिला कार्यवाहक बाराबंकी रहीं।
कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी धर्मसेवकों को बधाई दी। संयोजक अमित अवस्थी ने कहा धर्म जागरण संस्थान के बैनर तले धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का सिलसिला जीवन पर्यंत चलता रहेगा। धर्मजागरण संस्थान के सभी धर्मसेवक समाज के शुभचिंतक हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले धर्मसेवको को धर्म जागरण संस्थान का स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सभी मौजूद लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम की प्रसंसा की।
स्टेशन इंचार्ज व रेलवे पुलिस बल की निगरानी में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुवा।कार्यक्रम में सहभागी व सहयोगी रहे भाजपा पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, भाजपा नेता व सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि रामभीख त्रिवेदी, हैदरगढ़ नगर अध्यक्ष प्रत्याशी आलोक तिवारी, सुभाष वार्ड सभासद प्रत्याशी अतुल सोनी, नागेश्वर प्रसाद तिवारी, गणेश अग्रवाल, राम मिश्रा, सहदेव मौर्य, देवानंद पांडे, राजाराम, अजय त्रिवेदी, रामगोपाल चौरसिया, समाजसेवी अर्जुन त्रिवेदी, मिथुन पाण्डेय, शिवम त्रिवेदी, राजेंद्र साहू सहित अनेकों धर्मसेवक समयदान करते हुए सहभागी बने।
कार्यक्रम के त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन समन्वयक अजय शंकर त्रिवेदी द्वारा आगामी रविवार पर सुनिश्चित किया है। जहां सभी धर्मसेवको को सुबह 8 बजे जल व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम को समयदान देने के लिए अनुग्रह किया गया।