Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेहरा-सादुल्लानगर से लौकिया ताहिर मार्ग जर्ज़र,ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत

रेहरा-सादुल्लानगर से लौकिया ताहिर मार्ग जर्ज़र,ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।रेहरा सादुल्लानगर मुख्य मार्ग से लौकिया ताहिर तक जाने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। वर्षों से क्षतिग्रस्त इस सड़क से प्रतिदिन नथईपुर, पतकरपुर, मनीगढ़ा, गोकुला और लौकिया ताहिर गांव के हजारों लोग आवाजाही करते हैं।
सड़क की जर्जर हालत के चलते आए दिन राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई वर्षों से सड़क मरम्मत की बाट जोह रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे ‘गड्ढा मुक्त अभियान’ का भी इस मार्ग पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
ग्रामीण राधेश्याम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, निजामुद्दीन, रामदीन कोलहई और पिंटू,विवेक,मनोज,सुमित ने बताया कि उन्होंने इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक को अवगत करा दिया था, फिर भी अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। स्थानीय प्रशासन ने भी सड़क मरम्मत को लेकर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला नहीं बताया जल्द ही विभाग को पत्र लिखा जाएगा ।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments